घर से ही वोट डाल सकेंगे दिव्यांग, EC कर रहा विचार

Monday, Jul 09, 2018 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ऐसी व्यवस्था पर विचार कर रहा है जिसके तहत दिव्यांग वोटर घर से ही मतदान कर सकें और उन्हें बूथ तक जाने के लिए किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के मतदान केंद्रों तक आने और फिर लाइन में लगकर वोट डालने जैसी परेशानियां से बचाने के लिए आयोग चाहता है कि उनके लिए दूसरे विकल्प ढूंढे जाएं जिससे वे आराम से मतदान कर सकें। आयोग पोस्टल वोट, मोबाइल पोलिंग स्टेशन और आने-जाने के लिए ट्रांसपॉर्ट की व्यवस्था करने जैसे उपायों पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं इस पर भी विचार किया जा रहा है कि दिव्यांगों को जल्दी और सबसे पहले मतदान की सुविधा दी जाए।

दरअसल मतदान केंद्र तक जाने में दिव्यांगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे मतदान में उनकी भागीदारी पर भी असर पड़ता है। आयोग ने इस मसले पर की बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों से सलाह ली गई जिनमें राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, सरकार के मंत्री, दिव्यांग विशेषज्ञ और सिविल सोसाइटी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल थे। आयोग दिव्यांगों के लिए गाड़ी का इंतजाम करेगा जिसमें उनकों मतदान केंद्र में लाने और फिर घर छोड़ने की सुविधा भी होगी। वहीं वृद्धाश्रम में भी बूथ बनाए जाएंगे ताकि वहां रहने वाले दिव्यांग भी आसानी से मतदान कर सकें।

Seema Sharma

Advertising