दिव्या सपंदना कर्नाटक से बन सकती हैं राज्यसभा की सदस्य

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के सोशल मीडिया का नेतृत्व दिव्या सपंदना उर्फ राम्या कर रही हैं। उन्होंने हार्डवेयर कैनेडी स्कूल में हुई एक बातचीत दौरान ‘सोशल मीडिया इन इंडियन पॉलिटिक्स’ पर व्याख्यान दिया। फिल्म अभिनेत्री से सियासतदान बनी दिव्या ने कहा कि उनके पास स्रोतों की कमी है परंतु भाजपा के पास बहुत स्रोत हैं। इसके बावजूद उनकी टीम बढिय़ा काम कर रही है। इस अवसर पर भाजपा के नेता मधुकेश्वर देसाई ने यह माना कि राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम बढ़िया काम कर रही है। असल में भविष्य में चुनाव मुहिम के लिए सोशल मीडिया ही काम आएगा।

दिलचस्प बात यह है कि देसाई को ऐसे सवालों का सामना करना पड़ा जो उनके लिए कुछ चिंताजनक थे। उनसे यह पूछा गया कि भाजपा तथा उनके प्रतिस्पर्धी सोशल मीडिया पर झूठी खबरें क्यों फैलाते हैं? देसाई ने कहा कि ऐसी वैबसाइटें या अन्य साधन पार्टी के कंट्रोल में नहीं हैं। इस बात की आजकल बहुत चर्चा है कि राहुल गांधी दिव्या सपंदना को कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य बना सकते हैं। वहां से पार्टी 2 सीटें जीत सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News