ईद के मौके पर बोलीं ममता बनर्जी- देश में चल रही फूट डालो राज करो की नीति...पर हमें डरना नहीं

Tuesday, May 03, 2022 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ईद के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में चल फूट डालो की नीति चल रही है। ममता ने कहा कि 
देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है। अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है, हम एकता चाहते हैं, हम 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां' हमारा चाहते हैं। रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए लगभग 14,000 लोगों को संबोधित कर रहीं ममता बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि ‘‘न तो मैं, न ही मेरी पार्टी और न ही मेरी सरकार ऐसा कुछ भी करेगी जिससे आप दुखी हों।''

बंगाल मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन, ये झूठे वाले अच्छे दिन नहीं होंगे. अच्छे दिन आएंगे, सबके साथ आएंगे, सबको एक साथ में रहना है, एक साथ काम करना है, जो लोग हिंदू-मुसलमान को अलग करने की बात करते हैं उनकी बात मत सुनिए। ममता ने कहा कि हमें लड़ना है, डरना नहीं है। उन्होंने कहा कि आप देखेंगे की जैसी यूनिटी बंगाल में है वैसी पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है. वो लोग इससे जलते हैं, इसी वजह से मेरी बेइज्जती करते हैं और आगे भी करेंगे, उन्हें करने दो, हम उनसे डरते नहीं हैं। हम डरपोक नहीं हैं, हम लड़ते हैं और लड़ना जानते हैं।

 

संबोधन से पहले ममता बनर्जी ने सिलसिलेवार दो ट्वीट किए, 'ईद मुबारक! सभी को ढेर सारी खुशियों, शांति, संपन्नता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना, प्रार्थना करें कि हमारे एकता और सद्भाव के बंधन और मजबूत हों, अल्लाह सबकी रक्षा करें। दूसे ट्वीट में ममता ने लिखा कि 'ईद मुबारक! अल्लाह सभी को खूब आशीर्वाद दें और आपके जीवन को सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से भर दें।

Seema Sharma

Advertising