जिला प्रशासन साम्बा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभयान के तहत जागरूक रैली निकाली

Tuesday, Mar 02, 2021 - 08:53 PM (IST)

साम्बा : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन साम्बा ने मंगलवार को शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न स्कूलों की 150 छात्राओं ने भाग लेकर लोगों को स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया।

 

इस मौके पर रैली को डिप्टी कमिश्नर साम्बा रोहित खजूरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और व स्वंय भी रैली के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए डिप्टी कमिश्नर साम्बा रोहित खजूरिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना बहुत ही जरूरी है कि ताकि समाज से पुरानी सोच को खत्म करके लडक़े व लड़कियों के बराबर दर्जे की बात रखी जाए। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में पढ़ लिखकर अपना नाम बना रही है और व किसी भी फील्ड में लडक़ों से कम नहीं है। डिसी ने कहा कि बेहतर समाज तभी बनेगा, जब लोगों की सोच भी अधुनिक तौर की होगी। इस मौके पर  सुखलीन कौर, ए.सी.आर. जतिंद्र मिश्रा, सोशल वैल्फेयर आफिसर दीप कुमार आदि मौजूद थे।

 

Monika Jamwal

Advertising