विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराना देश का ‘अपमान'', सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए : आप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 09:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी ने पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने को देश का “अपमान” बताते हुए कहा कि ‘‘भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे और अगर बात न मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे''। एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में विनेश फोगाट को बुधवार को पेरिस में महिलाओं की 50 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल से पहले तय मानक से अधिक वजन पाए जाने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “ये विनेश का नही देश का अपमान है विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे।" आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “कई लोग साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं... इसके पीछे कौन हो सकता है...?” दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ओलंपिक प्रमुख से बात करनी चाहिए।
उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “विनेश के मामले में सभी कह रहे हैं- बड़ी साज़िश है। भाजपा कहती है प्रधानमंत्री का डंका पूरे विश्व में बज रहा है, वो देशों में युद्ध रुकवा देते हैं। विनेश के मामले में उनकी कोई नहीं सुन रहा ? ओलंपिक प्रमुख से बात करें।” इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए उनकी कैबिनेट सहयोगी आतिशी ने फोगाट को “चैंपियन” बताया। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “पेरिस ओलंपिक में अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पटकनी देने वाली चैंपियन विनेश फोगाट को मात्र 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित किया गया है। भारत सरकार को इसपर हस्तक्षेप करने की जरूरत है। विनेश फोगाट को फाइनल से ठीक पहले अयोग्य ठहराया जाना, यह भी सवाल उठाता है कि यह साजिश तो नहीं?”