बिजली Officer की घिनौनी करतूत: किसान से कहा, ‘तुम्हारी पत्नी सुंदर है उसे लेकर आओ’, तब सही करेंगे बिल’
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 09:36 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_34_265137640bill.jpg)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बिजली विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक गरीब किसान ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) प्रदीप गौतम ने उसका बिजली बिल गलत तरीके से बढ़ा दिया और उसे सुधारने के लिए उसकी पत्नी को अकेले भेजने की मांग की। आरोपी ने किसान को कहा, तुम्हारी पत्नी सुंदर है उसे लेकर आओ तब आपका बिल सही कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Singapore बना दुनिया का चौथा सबसे अमीर शहर, करोड़पतियों के लिए सबसे Favorite स्थल
पीड़ित किसान ने बताया कि अभियंता ने पहले उसकी पत्नी की सुंदरता की तारीफ की और फिर अगले ही दिन उसका बिजली बिल बढ़ा दिया और कनेक्शन काट दिया। जब किसान बिल को सही कराने के लिए अधिकारी के पास गया तो अभियंता ने कहा, "अगर बिल ठीक कराना है तो पत्नी को अकेले भेजो।"
बाराबंकी में तैनात XEN की घिनौनी करतूत !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 9, 2025
‘तुम्हारी पत्नी सुंदर है, उसे लेकर आओ’, ‘पत्नी को पेश करो, तब सही करेंगे बिल’
बाराबंकी में बिजली विभाग के अफसर की करतूत, गरीब किसान की पत्नी पर अफसर की बुरी नजर !!
किसान को बिजली का बिल बढ़ाकर भिजवाया, बिल ठीक करने के नाम पर रखी घिनौनी… pic.twitter.com/XaOhkwQfnq
इसके बाद किसान ने यह भी बताया कि उसे ₹40,000 की रिश्वत देने की मांग की गई। पहले तो उसने सामाजिक लज्जा के कारण चुप्पी साध ली लेकिन जब बार-बार उसकी पत्नी को भेजने की बात की गई और रिश्वत की मांग की गई तो उसने हिम्मत जुटाकर अधिकारियों से शिकायत की।
आरोपी XEN प्रदीप गौतम ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि यह सब उनके खिलाफ एक साजिश है। वहीं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
अब सवाल यह है कि क्या इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई होगी या फिर गरीब किसान को यूं ही न्याय के लिए भटकना पड़ेगा? इस घटना ने एक बार फिर भ्रष्टाचार और अधिकारियों के मनमानी व्यवहार की समस्या को उजागर किया है।