गलवान में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर डिसएंगेजमेंट पूरा, 2km पीछे हटे चीनी सैनिक: भारतीय सेना

Wednesday, Jul 08, 2020 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत-चीन की सेनाओं के बीच बुधवार को गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर डिसएंगेजमेंट पूरा हो गया। भारतीय सेना ने जानकारी दी की कि चीनी सैनिक लगभग 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं यानि कि चीन के पीछे हटने का काम पूरा हो गया है। बता दें कि सोमवार को चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स और गोग्रा में झड़प वाले क्षेत्रों से अस्थायी ढांचों को हटा दिया है और मंगलवार को सैनिकों की वापसी का सिलसिला जारी रहा। 

एयरफोर्स ने उड़ाए जेट
चीनी सैनिक भले ही पीछे हट रहे हों लेकिन भारत सतर्क है। भारतीय वायुसेना रात में बॉर्डर के पास निगरानी रख रही है। एयरफोर्स के लड़ाकू जेट ने रात को उड़ान भरी। बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को टेलीफोन पर बात की थी जिसमें वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सैनिकों के तेजी से पीछे हटने की प्रक्रिया को पूरा करने पर सहमत हुए थे, जिसके बाद सोमवार की सुबह सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना क्षेत्र में सैनिकों की वापसी के मद्देनजर अपनी निगरानी को कम नहीं कर रही है और किसी भी घटना से निपटने के लिए उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखेगी।

Seema Sharma

Advertising