मोदी के दक्षिण बेंगलुरु से चुनाव लडऩे की चर्चा

Friday, Mar 22, 2019 - 05:55 PM (IST)

बेंगलुरु: दक्षिण बेंगलुरु लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा तेज है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण बेंगलुरु सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार मोदी की इस सीट से उम्मीदवारी पर इन्कार नहीं किया जा सकता। पार्टी का मानना है कि मोदी के यहां से चुनाव लडऩे से उनका प्रभाव न सिर्फ कर्नाटक में बल्कि तमिलनाडु और केरल जैसे पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ेगा। 

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने कर्नाटक के 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें दक्षिण बेंगलुरु सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। कर्नाटक में 18 अप्रैल को चुनाव होना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवगंत भाजपा नेता अंनतकुमार की पत्नी तेजस्वस्नी अंनतकुमार हालांकि इस सीट से चुनाव लडऩा चाहती हैं।

shukdev

Advertising