घर के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा दिव्यांग, रहम करो सरकार

Saturday, Nov 25, 2017 - 07:28 PM (IST)

 जम्मू: मेंढर के पिछड़े इलाके की सल्वाह पंचायत का रहने वाला मोहम्मद रजाक दिव्यांग है। भीख मांग कर बीवी और चार बच्चों का पालन पोषण कर रहा है। मोहम्मद रजाक ने अपना दुखड़ा सुनते हुए कहा कि, मेरे पास घर नहीं है और मैंं एमएलए मेंढर के पास गया तो उन्होंने मुझे एक दरखवास्त पर हस्ताक्षर करके ग्रामीण विकास विभाग कार्यलय में बीडीओ को देने कहा और मैने वैसे ही किया पर मेरा काम नहीं बना। रजाक ने कहा कि उसे परेशान किया जा रहा है। उससे कहा गया था कि घर का काम शुरू करो और पैसे मिल जाएंगे पर ऐसा हुआ नहीं।
रजाक के अनुसार, मैने लोगों से पेसे लेकर घर का काम शुरू करवाया उस के बाद जब में वापिस कार्यलय गया तो मुझे साफ इन्कार कर दिया गया। बीडीओ आफिस में कहा गया है कि लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। रजाक ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि उसे इन्साफ दिलाया जाए।
 

Advertising