जर्मन दवा के प्लांट में नियामक एजेंसी को मिले गंदे कमरे और उपकरण

Sunday, Oct 29, 2017 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्लीः जर्मनी सरकारी की दवा नियामक एजेंसी ने डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज की एक विनिर्माण इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयंत्र में अन्य उल्लंघनों के साथ गंदे कमरे और उपकरण पाए हैं।  

सेंट्रल अथॉरिटी फॉर सुपरविजन ऑफ मेडिसिनल प्रोडक्ट्स की निरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, एक अगस्त को दवा निर्माता कंपनी की बाचुपल्ली विनिर्माण इकाई-2 का निरीक्षण किया गया था। 

अगस्त में दवा निर्माता कंपनी की जर्मन अनुषंगी बीटाफार्म को नियामकीय प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई थी कि नियामक ने उसके माल विनिर्माण से संबंधित अनुपालन प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं किया है। जिसके बाद निरीक्षण किया गया था। 

डॉक्टर रेड्डीज की ओर से हाल ही इस संबंध में जानकारी दी गई थी कि, प्रमाणपत्र का नवीनीकरण नहीं होने के कारण संयंत्र यूरोपीय संघ को वितरण नहीं कर पाएगा जब कि अगला निरीक्षण नहीं हो जाता है।  

Advertising