दिल्ली में जल्द आने वाला है ''डायनासोर'', MCD ने बना लिया पूरा प्लान
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली को जल्द ही लगभग 250 टन कबाड़ से बनी डायनासोर की मूर्तियों वाला एक ‘थीम' पार्क मिलेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को सरायकाले खां में ‘वेस्ट-टू-वंडर' पार्क के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। अधिकारियों ने बताया कि डायनासोर पार्क का निर्माण 13.72 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डायनासोर थीम पार्क परियोजना के तहत लगभग 250 टन “स्क्रैप” सामग्री से डायनासोर की 15 सचल और स्थायी संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।”
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी 2019 में सरायकाले खां के पास राजीव गांधी स्मृति वन में “वेस्ट टू वंडर” पार्क का उद्घाटन किया था। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक बयान में कहा कि “वेस्ट-टू-वंडर” पार्क में 3.5 एकड़ भूमि पर दूसरे चरण का विकास किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि G-20 शिखर सम्मेलन से पहले इस तरह की परियोजना से राष्ट्रीय राजधानी की सुंदरता और हरियाली बढ़ेगी।