दिलजीत दोसांझ का ओपन चैलेंज: "दारू पर गाना छोड़ दूंगा, अगर शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगे"

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 11:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाती टूर पर हैं। गायक ने इसकी शुरुआत दिल्ली से की और बीते दिन हैदराबाद में परफॉर्मेंस दी। हालांकि, 15 नवंबर को शो से ठीक पहले पंजाबी गायक को ड्रग्स या शराब को बढ़ावा देने वाले गाने के खिलाफ तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला था। 

तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया और हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने न गाएं। 'पंज तारा' और 'पटियाला पैग' जैसे गानों का खासतौर पर जिक्र किया गया. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सरकार पर तंज कसते दिख रहे हैं।

दिलजीत ने शराब मामले पर किया रिएक्ट
दिलजीत ने कहा- एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है. फैन्स ये बात सुनकर हूटिंग करने लगते हैं। फिर दिलजीत कहते हैं कि इससे बड़ी खुशखबरी एक और है, वो ये कि आज भी में कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)


"इसलिए नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है। अच्छा मैंने डिवोशनल गाने दर्जनों से ज्यादा गाए हैं। पिछले 10 दिनों में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं। एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा जी पर लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा है। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पेग की बात कर रहा है। एक एंकर साहब बोल रहे थे कि अगर कोई एक्टर आपको अलग से बोले तो आप उसको बदनाम कर दोगे। सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो शराब पर गाना गाने के लिए। मैं किसी को अलग से फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लगाया या नहीं लगाया। मैं गाना गा रहा हूं। और बॉलीवुड में दर्जनों-हजारों गाने हैं जो शराब पर हैं, मेरा एक गाना है, 2-4 गाने होंगे ज्यादा से ज्यादा।" 

"मैं वो भी नहीं गाऊंगा, आज भी में वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं, में खुद शराब नहीं पीता। पर बॉलीवुड के जो सितारे हैं यो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मेरे को छेड़ों मत। मैं जहां जाता हूं, चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूं, चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे। ऐसा करते हैं, एक मूवमेंट शुरू करते है। जब इतने लोग इकट्ठे हो जाएं तो मूवमेंट शुरू हो सकती है। जितनी भी स्टेट हैं हमारे यहां, अगर वो सारी अपने आपको ड्राय स्टेट घोषित कर दे तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी लाइफ में शराब पर कोई गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण करता हूं, हो सकता है ये।" 

'बंद करो सारे ठेके'
"कोरोना में सब बंद हो गया था। ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब. क्या बातें कर रहे हो आप। आप यूथ को पागल नहीं बना सकते। अच्छा इससे भी अच्छो मौका दूं एक और, जहां-जहां मेरे शो हैं। वहां-वहां आप एक दिन के लिए ड्राय डे घोषित कर दो यार, मैं शराब पर गाना नहीं गाऊंगा। मेरे लिए गानों को बदलना बहुत आसान है। मैं कोई नया कलाकार नहीं हूं. कि आप उसको बोलोगे कि ये गाना नहीं गा सकता और मैं कहूंगा कि अरे मैं क्या करूंगा। मैं गाने को बदल दूंगा. और गाने में उतना ही मजा आएगा।" 

दिलजीत को क्यों मिला नोटिस? 
दिलजीत दोसांझ को यह नोटिस तब आया जब उन्होंने पिछले महीने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में अपने लाइव शो के दौरान ड्रग्स और शराब को बढ़ावा देने वाले गाने गाए। अब अदालत द्वारा पारित आदेश का पालन करने के लिए, दिलजीत ने मंच पर अपने गीतों के बोल को अलग अंदाज में प्रस्तुत किया और मुस्कुराते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News