बंगाल न्यूटाउन एनकाउंटर मामला: दिलीप घोष ने की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क- पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि किसी केन्द्रीय एजेंसी को इस बात की जांच करनी चाहिए कि कैसे दो अपराध सरगनाओं को एक रिहायशी परिसर में फ्लैट किराए पर मिल गया। दोनों अपराधी न्यू टाउन इलाके में एक रिहायशी परिसर में मुठभेड़ में मारे गए।

घोष ने कहा, ‘किसी केन्द्रीय एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए... यह राज्य आतंकवादियों और अपराधियों का गढ़ बन गया है।’ अधिकारियों के मुताबिक, ‘पंजाब के दो ‘खतरनाक अपराधियों’ को पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल ने बुधवार को मार गिराया। दोनों बदमाशों पर इनाम घोषित था।’ उन्होंने कहा कि जिस फ्लैट में ये लोग 22 मई से रह रहे थे उसमें हथियार और गोला बारूद पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

न्यूटाउन एनकाउंटर मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आया है। गैंगस्टरों के बैग से पाकिस्तान के एक कपड़े की दुकान का पैकेट मिला है। जिससे आशंका है कि इनका पाकिस्तान से भी कुछ लिंक है। इसी बीच फोरेंसिक विशेषज्ञों ने फ्लैट से नमूने एकत्र किए हैं। दूसरी ओर पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जयपाल और उसका गिरोह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के गिरोह में शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News