यहां के लोगों के लिए वरदान बनी दिग्गी की यात्रा, 5 करोड़ की लापता सड़क दिखी

Tuesday, Oct 17, 2017 - 12:45 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन दिनों नर्मदा यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के चलते वे छह महीने तक राजनीति से दूर रहेंगे। दिग्गी सांगाखेड़ा पहुंचे तो लोगों के लिए उनकी यह यात्रा किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई। दिग्गी के यहां पहुंचते ही 5 करोड़ की लागत से बनी लापता सड़क अचानक नजर आने लगी। मध्य प्रदेश के मालाखेड़ी से बांद्राभान तक 2005-06 में करीब 5.50 करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनवाई थी लेकिन अचानक वह गायब हो गई। दरअसल यह सड़क करीब आधा फीट रेत के नीचे दबी हुई थी।

धरपकड़ के डर से ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर चालक रेत को सड़क पर या फिर उसके किनारे पर ही फेंक जाते थे जिससे पूरी सड़क करीब 100 ट्राली रेत से ढक गई लेकिन इस ओर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब यहां के प्रशासन को खबर लगी कि दिग्विजय की नर्मदा यात्रा इसी रास्ते से होकर गुजरेगी तो अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने जेसीबी की मदद से फटाफट रेत सड़क पर से हटवाई। इतना ही नहीं सड़क को झाड़ू लगवाकर साफ भी करवाया गया और फायरब्रिगेड की मदद से सड़क को अच्छे से धुलवाया भी। नतीजन लोग दिग्विजय की बांद्राभान से होशंगाबाद के लिए रवाना हुई यात्रा पर काफी खुश है क्योंकि उन्हें सड़क भी नजर आई और वो भी चकाचक। दिग्विजय के साथ उनकी पत्नी अमृता भी है।

Advertising