जेल से भागे या भगाए गए SIMI अातंकी, दिग्विजय ने की जांच की मांग

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की केंद्रीय जेल से सिमी के आठ आतंकी एक हेड कॉन्सटेबल की हत्या करके और एक को बंधक बनाने के बाद दीपावली की देर रात को फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने भोपाल के बाहरी इलाके में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया, लेकिन इस घटना के बाद कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि अातंकवादी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाए गए हैं? इसकी जांच होनी चाहिए।

बजरंग दल पर साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने सिमी की बजरंग दल से तुलना करते हुए कहा कि दंगा फसाद ना हो इस पर प्रशासन को नजर रखनी पड़ेगी। दोनों मिलकर दंगे कराते हैं। सिमी और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफारिश तत्कालीन एनडीए सरकार से की थी, उन्होंने सिमी पर तो लगा दिया लेकिन बजरंग दल पर नहीं लगाया। बता दें कि आतंकी जेल में मिली चादरों की रस्सी बना दीवार फांद गए, जिसके बाद पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News