केरल: ऑनलाइन गेम के आदी बच्चों के लिए खोला जाएगा ‘डिजिटल नशा मुक्ति केंद्र''

Saturday, Sep 25, 2021 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को ऑनलाइन गेम के आदी हो चुके बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य में ‘डिजिटल नशामुक्ति केंद्र' स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने 20 और पुलिस थानों को ‘बाल अनुकूल' घोषित किया। राज्य में इस तरह के थानों की संख्या 126 हो गई। पुलिस विभाग के तहत आने वाले नव निर्मित या मरम्मत किए गए इमारतों का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए विजयन ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन गेम के आदी बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस की तरफ से डिजिटल नशामुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उनका यह बयान बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में हाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब बच्चे ऑनलाइन गेम की जाल में फंसे हैं।

Hitesh

Advertising