सांप्रदायिक भेदभाव पैदा कर रही है भाजपा: दिग्विजय

Thursday, Oct 27, 2016 - 07:14 PM (IST)

बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कर्नाटक में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक भेदभाव पैदा करने का आरोप लगाया। कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी सिंह ने कहा, भाजपा यहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे अपने समर्थक संगठनों की मदद से समाज में तनाव पैदा कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चौकन्ना रहने तथा ऐसे किसी भी प्रयासों से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुुवाई में पार्टी ने गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा मजदूर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनायें लागू की हैं। राज्य में रोजगार के नये अवसर तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण काम किए गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कड़ी तैयारी करने की जरूरत है। हमें न केवल फिर से सत्ता में आने की तैयारी शुरू करने की बल्कि विपक्षी पार्टियों को चुनावों में नेस्तनाबूद करने की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए। हमें आपसी मतभेदों को भुुलाकर पार्टी के लिए काम करने की जरूरत है।
Advertising