इंदौर की सड़कों पर दिखा लड़की का अलग अंदाज, डांस कर लोगों को समझा रही ट्रैफिक रूल

Tuesday, Nov 19, 2019 - 09:03 AM (IST)

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए कह रही है। यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। लड़की एमबीए की छात्रा है और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुक कर रही है।

इस वीडियो में शुभी जैन नाम की एक ट्रैफिक वॉलिटियर है, जो अपने अलग अंदाज से लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक कर रही है। शुभी एमबीए की छात्रा है। शुभी ने इंदौर की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक करने का काम किया। उसका यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में शुभी एक कार सवार को सीट बेल्ट लगाने को बोल रही है, तो एक बाइक सवार युवक को हेलमेट पहनने के लिए शुक्रिया करती हुई नजर आ रही है। वहीं, जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहना है, उनसे हेलमेट पहनने के लिए बोल रही है। इसके बाद यह लड़की अलग अंदाज में सीटी बजाते हुए लोगों को दिशा दिखाती हुई नजर आई। जिन लोगों ने हेलमेट पहना था, उन्हें शुभी ने सैल्यूट किया।

 

Yaspal

Advertising