देश में पहली बार पेट्रोल से ऊपर पहुंचा डीजल, 18वें दिन दाम में आया उछाल

Wednesday, Jun 24, 2020 - 09:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हालात यह हो गए हैं कि डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ऊपर पहुंच गई है। 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े, लेकिन  डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई। 

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा है।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में 7 जून से 23 जून तक लगातार इजाफा हुआ। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 81.45 रुपये, मुंबई में 86.54 रुपये और चेन्नई 83.05 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल कोलकाता में 74.63 रुपये, मुंबई में 77.76 रुपये और चेन्नई में 76.78 रुपये प्रति लीटर बिका। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही- 

महानगर पेट्रोल- डीजल
दिल्ली 79.76 रुपये प्रति लीटर 79.88 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 81.45 रुपये प्रति लीटर 74.63 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 86.54 रुपये प्रति लीटर 77.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 83.05 रुपये प्रति लीटर 76.78  रुपये प्रति लीटर

 



 

vasudha

Advertising