आपने भी #Couplechallenge में FB पर अपलोड तो नहीं की अपनी तस्वीर?, रहें जरा सावधान

Thursday, Oct 01, 2020 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लोग क-दूसरे को कई तरह के चैलेंज देते रहते हैं। कभी साड़ी चैलेंज, नो मेकअप, 10 ईयर बैक जैसे चैलेंज आदि। इन दिनों फेसबुक पर #Couplechallenge चल रहा है और लोग भी खुशी-खुशी इसे एक्सेप्ट कर रहे हैं और अपनी फोटो डालने के बाद अपने आगे दोस्तों को नोमिनेट कर रहे हैं। अगर आपने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और फेसबुक पर अपनी कपल फोटो डाली है तो जरा सावधान, यह आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। क्या आप जानते हैं कि आपकी इन पर्सनल फोटोज का कोई मिसयूज कर सकता है।

 

हैशटेग के साथ लगाई गई फोटो सिक्योर नहीं होती हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि हैशटैग लगाकर फोटो अपलोड करने से आपकी फोटो कोई भी देख सकता है। सबसे बड़ी बात है कि साइबर क्रिमिनल्स के पास भी यह एक बेहतरीन मौका होता है कि उनको बल्क में फोटो मिल रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स इन फोटो को सेव करके रख लेते हैं और फिर आप पर पूरी सर्च कने के बाद उन्हीं फोटोज का इस्तेमाल ठगी या ब्लैकमेलिंग के तौर पर करते हैं। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि साइबर क्रिमिनल्स का ध्यान पूरी तरह से हमारे अकाउंट्स पर होता है और वो लोग हैशटैग में यूज की गई तस्वीरों या जिससे पर प्राइवेसी न लगी हो उनको सुरक्षित रखते हैं। बाद में अपने हिसाब से उनका मिस यूज करते हैं।

 

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के चैलेंज सिक्योर नहीं हैं। लोगों का इस तरह से अपने फोटो डालना सही नहीं है। इससे पहले ब्लू व्हेल, साड़ी चैलेंज और टिंडर जैसे सोशल नेटवर्किंग से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही लोग कुछ समय के मनोरंजन के लिए ऐसे चैलेंज एक्सेप्ट कर लें लेकिन बाद में इससे नुकसान ही होगा। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई एप्स क्विज आदि करवाती है लेकिन लोगों को इससे भी बचना चाहिए। इतना ही अपनी फ्रेंड लिस्ट में ऐसे लोगों को ही रखें जिनको आप जानते हों और उनके बारे में आपको पूरी जानकारी हो।

Seema Sharma

Advertising