पीएम मोदी सूट खरीदने वाले हीरा कारोबारी बोले, बैंक में नहीं जमा कराए 6000 करोड़

Wednesday, Nov 16, 2016 - 11:04 AM (IST)

अहमदाबाद: सूरत के हीरा कारोबारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट खरीदने वाले लालजी पटेल ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा जा रहा हैं कि उन्होंने  6000 करोड़ रुपये बैंक में जमा करवाएं हैं। लालजी पटेल ने कहा कि उन्होंने कोई 6000 करोड़ रुपए बैंक में जमा नहीं कराए हैं। इस मामले में खुद लालजी पटेल मीडिया के सामने आए और कहा कि उन्होंने जुर्माने के साथ कोई रकम जमा नहीं करवाए हैं।

बता दें कि सोशल साइट पर इस तरह के पोस्ट मंगलवार को काफी शेयर किए जा रहे थे जिसमें बताया गया था कि लालजी पटेल ने पैसे बैंक में जमा करवाए हैं। इसमें ये भी कहा गया था कि वे 200 फीसदी टैक्स भी जमा करने को तैयार हैं यानि सरकारी खजाने में पेनाल्टी और टैक्स समेत 5400 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगेे। इस मामले में लालजी पटेल ने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे।

गौरतलब है कि लालजी पटेल ने नरेंद्र मोदी का सूट 4.3 करोड़ रुपए में खरीदकर जबर्दस्त सुर्खियां बटोरी थीं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। इस सूट पर बारीक अक्षरों में नरेंद्र मोदी का नाम लिखा था।

Advertising