पुलवामा अटैकः हीरा कारोबारी ने कैंसिल किया बेटी का शादी समारोह, शहीदों के परिजनों को दिए 11 लाख रुपए

Friday, Feb 15, 2019 - 10:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में शहीदों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है। साथ ही लोगों में गम और गुस्से का माहौल है। ऐसे में सूरत के हीरा कारोबारी देवशी माणेक ने शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। सूरत के हीरा व्यापारी देवशी माणेक ने अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन कैंसिल कर शहीदों के लिए 11 लाख रुपए दान किए।

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए सूरत के हीरा कारोबारी के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। सूरत के हीरा कारोबारी देवशी माणेक की बेटी अमी की शादी शुक्रवार को होनी है। लेकिन सीआरपीएफ जवानों की शहादत से आहत देवशी ने अपनी बेटी का शादी रिसेप्शन रद्द करने का फैसला किया है। इसकी सूचना उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों को दे दी है। यही नहीं उन्होंने शादी को भी सादगी से संपन्न करने का फैसला किया है। देवशी के परिवार ने सेवा संस्थाओं को 5 लाख रुपए और शहीदों के परिवारों को 11 लाख रुपए दान देने का निर्णय लिया है।

Pardeep

Advertising