सरकारी स्कूल की टीचर का बच्चों ने AI से बनाया अश्लील वीडियो किया वायरल, दो छात्र गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक का फोटो एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए अश्लील वीडियो में बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। यह वीडियो तभी वायरल हुआ जब टीचर ने दो बच्चों को पैसे देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद दोनों बच्चों ने धमकी भी दी कि उनके पास कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, जहां वे और भी वीडियो डाल सकते हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही जांच शुरू कर दी गई और दोनों बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला राजखेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से किया खुलासा
पुलिस ने साइबर सेल की सहायता लेकर गहन जांच की। पता चला कि राजखेड़ा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की टीचर के खिलाफ ये घटना हुई। बच्चों ने टीचर की तस्वीर को एआई तकनीक के माध्यम से अश्लील वीडियो में बदलकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शुरुआत में टीचर ने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब उन्हें इस वायरल वीडियो की खबर मिली, तो वे काफी सदमे में आ गईं। इसके बाद उनके पिता ने पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में पहचान उजागर न करने की अपील की।
धमकी और शोषण का मामला, पुलिस कर रही गहराई से जांच
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी बाल अपचारी इलाके के ही रहने वाले हैं। उन्होंने वीडियो वायरल कर लगभग तीन लाख रुपए की मांग भी की थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन बच्चों का टीचर से कोई पूर्व संबंध था या उनके बीच कोई व्यक्तिगत विवाद था। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए आरोपी बच्चों की पहचान सार्वजनिक नहीं करने का फैसला किया है।