धर्मेंद्र प्रधान ने खुद को कहा ''आम आदमी'', ट्विटर पर हुए ट्रोल
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को रविवार को पदोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है साथ ही उन्हें कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। पहले प्रधान के पास पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय का राज्यमंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार था। वहीं रविवार को महत्वपूर्ण पद के मिलने के बाद प्रधान ने अपने ट्विटर हैंडर पर लिखा यह हमारे लोकतंत्र की सुंदरता और मजबूती है कि मेरे जैसे आम इंसान को इतना बड़ा दायित्व दिया गया है। अपने इस ट्वीट के बाद प्रधान यूजर्स के निशाने पर आ गए।
This is the beauty & strength of our democracy that an ordinary person like me has been given such huge responsibility.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 3, 2017
दरअसल प्रधान खुद को आम इंसान कह कर फंस गए। प्रधान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने लिखा कि हम आपके बैकग्राउंड से परीचित हैं। आप कोई साधारण व्यक्ति नहीं है जैसा कि आप खुद को बताने की कोशिश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपके पिता जी वाजपयी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, आप साधारण व्यक्ति हैं? या परिवारवाद के उदाहरण? या पिता जी को भूल गए? इतना ही नहीं कई यूजर्स ने तो प्रधान का बैकग्राउंड निकाल उसका स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जिसमें प्रधान को पूर्व कैबिनेट मंत्री का बेटा बताया गया है।
Ordinary person? pic.twitter.com/1QEuRAKglq
— Rakesh Jaiswal (@rakeshjaiswal1) September 4, 2017
बता दें कि धर्मेंद्र डॉक्टर देबेंद्र प्रधान के बेटे हैं जो कि आरएसएस और भाजपा से काफी लंबे समय से जुड़े रहे। देबेंद्र प्रधान अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे थे और ओडिशा की देवगढ़ लोकसभा से सांसद रहे। प्रधान भी इसी सीट से 2004 में 14वीं लोकसभा में चुनकर आए थे। 2009 के चुनाव में वह हार गए थे। इससे पहले 2002 से 2004 तक वह ओडिशा विधानसभा के भी सदस्य रहे। वहीं कौशल विकास मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘यह (रोजाना कीमत परिवर्तन) ग्राहकों के हित में है और मुझे नहीं लगता कि इसमें बदलाव की जरूरत है।’’
This is the beauty & strength of our democracy that an ordinary person like me has been given such huge responsibility.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 3, 2017
प्रधान ने कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को कुशल बनाने और उनमें उद्यमिता कौशल विकसित करने की अपनी मुहिमों को तेज करेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए पारिस्थितिकी का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हर साल श्रम बाजार में 10 लाख नये युवा आते हैं। हमारी कोशिश राज्य सरकारों और अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल कर उनके लिए रोजगार के अवसर खोजने की होगी।’’
This is the beauty & strength of our democracy that an ordinary person like me has been given such huge responsibility.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 3, 2017
Your own father was a cabinet minister in Vajpayee Govt. Or do you mean to say that u don't know who your father was..??
— Proud Knight Rider (@Nizamkrs) September 4, 2017