धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भाजपा-बीजद के बीच कोई साठगांठ नहीं

Sunday, Jun 23, 2019 - 08:39 PM (IST)

भुवनेश्वरः केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा के लिए भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव को बीजद की ओर से समर्थन दिए जाने के पीछे दोनों के बीच “साठगांठ” होने की बात कहने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और बीजद के बीच “कोई गुप्त समझौता” नहीं हुआ बल्कि यह ओडिशा के हित को लेकर “आपसी समझदारी” थी।

पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “राज्यसभा उपचुनाव के लिए वैष्णव की उम्मीदवारी में भाजपा और बीजद के बीच गुप्त समझौता होने का आरोप निराधार है। इसमें कुछ भी गोपनीय नहीं बल्कि हर चीज खुले तौर पर हुई।”

प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी को बीजद के समर्थन के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से कोई गुप्त आग्रह नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री ने भी वैष्णव की उम्मीदवारी का खुले तौर पर समर्थन किया।

 

Yaspal

Advertising