धर्मशाला: निर्वासित संसद के चुनाव के लिए 26 देशों में तिब्बतियों ने डाला वोट

Sunday, Apr 11, 2021 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत समेत 26 देशों में रह रहे तिब्बतियों ने रविवार को धर्मशाला स्थित निर्वासित संसद के आम चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया। इस चुनाव के जरिए सिकयोंग (अध्यक्ष) का चुनाव किया जाएगा। तिब्बती निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी वांगडु सेरिंग ने कहा कि मतदाता केन्द्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) यानी निर्वासित तिब्बती संसद के 45 सदस्यों का चुनाव करेंगे।

 

भारत समेत दुनियाभर में लगभग 1.3 लाख तिब्बती निर्वासित जीवन जी रहे हैं। तिब्बत की निर्वासित सरकार 14 मई को अपने प्रमुख का चुनाव करेगी। वांगडु सेरिंग ने कहा कि सीटीए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो उम्मीदवार पेंपा सेरिंग और ओकातंग केलसंग दोरजी मैदान में हैं।

Seema Sharma

Advertising