डीजीपी ने की जम्मू में कोविड-19 से निपटने के लिए पुलिस के उपायों, सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा

Thursday, May 20, 2021 - 02:55 PM (IST)


जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने यहां कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के लिए पुलिस द्वारा उठाए कदमों एवं सुरक्षा परिदृश्य की बुधवार को समीक्षा की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को अभियानों में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक तकनीक से लैस कमान वाहन भी सौंपे और कहा कि अतिरिक्ति गतिशीलता एवं सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने से आतंकवाद रोधी मोर्चे पर काम रहे बल की दक्षता एवं क्षमता निश्चित ही बढ़ेगी।

 

सिंह ने यहां शीर्ष अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू करने और प्रशासन की सहायता करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

 

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशकों मुकेश सिंह और एम के सिन्हा ने डीजीपी को कोविड-19 फैलने से रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी। उन्होंने डीजीपी को जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा हालात के बारे में भी अवगत कराया।

Monika Jamwal

Advertising