जम्मू-कश्मीर: डीजीपी ने श्रीनगर के केंद्रीय कारागार का किया दौरा, सुरक्षा प्रबंध का लिया जायजा

Monday, Jul 06, 2020 - 11:51 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर कारागार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी के सिंह ने केंद्रीय कारागार, श्रीनगर का सोमवार को दौरा किया और वहां सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि डीजीपी ने कारागार के सभी बैरकों, अस्पताल, पृथकवास केंद्र, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष, वीडियो कांफ्रेंस सुविधा, रसोई और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सिंह ने साक्षात्कार कक्ष, मनोरंजन सभागार, व्यायामशाला, बेकरी की दुकान, नाई की दुकान और कैदियों के लिए फोन करने की प्रणाली की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि डीजीपी ने कारागार में उपलब्ध भोजन, आवास और चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में कैदियों से बातचीत की।

 

उन्होंने बताया कि डीजीपी को जेल में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए उठाए गए एहतिहयाती कदमों की जानकारी दी गई। डीजीपी ने कर्मियों को इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 
 

Monika Jamwal

Advertising