डीजीपी ने जनता से की अपील, मत करो सेना पर पथराव

Friday, Jul 13, 2018 - 09:26 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) एस.पी वैद ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि लोगों की जाने अमुल्य हैं और उन्हें सुरक्षित रखने के लिये मुठभेड़ स्थलों के निकट जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए क्योंकि सेना उनकी अपनी ही है। एस.पी वैद ने संवाददाताओं से कहा कि अगर किसी की जान इस तरह से जाती है तो हमें दुख होता है। इसलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जहां. कहीं भी मुठभेड़ हो, लोगों को वहां जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए क्योंकि यह सेना हमारी है।


वैद ने कहा कि वह उन परिवारों के दुख को महसूस कर सकते हैं जिन्होंने इस तरह की घटना में अपने बच्चों को खोया।  हम जानते हैं कि यह कितना मुश्किल है! हम दोबारा सभी से अपील करते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए और उन्हें मुठभेड़ स्थल के निकट जाकर सेना पर पथराव नहीं करना चाहिए। वैद ने कहा कि पुलिस ने पथराव की घटनाओं के दौरान जान की क्षति को रोकने के संबंध में सेना और सीआरपीएफ से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों और सीआरपीएफ  से बात की है कि इस तरह की घटनाओं में जान की क्षति से कैसे बचा जा सकता है।
 

Monika Jamwal

Advertising