DGMO की पाक को दो टूक, हर नापाक हरकत का देंगे करारा जवाब

Tuesday, Jul 18, 2017 - 02:51 AM (IST)

नई दिल्ली: सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डी.जी.एम.ओ.) लैफ्टिनैंट जर्नल ए.के. भट्ट ने सोमवार को पाकिस्तानी डी.जी.एम.ओ. से हॉटलाइन पर बात की और उन्हें दो टूक चेतावनी दी कि भारत में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से होने वाली गोलीबारी और हर नापाक हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा।

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों डी.जी.एम.ओ. ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। लैफ्टिनैंट जनरल भट्ट ने जोर देकर कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन की सभी घटनाएं पाकिस्तान की ओर से की गई हैं और भारत ने जो भी कार्रवाई की है, वह उसके जवाब में की है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की चौकियों के पास से हथियारबंद घुसपैठियों की घुसपैठ की कोशिशों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। हम तो शांति के पक्षधर हैं और आप भी शांति रखें तो अच्छा रहेगा। 

Advertising