आतंकी समूहों को मद्द देना बंद करे पाक : डीजीएमओ

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 08:40 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को दिए एक कड़े संदेश में जम्मू - कश्मीर में आतंकी समूहों की मदद बंद करने को कहा। सेना ने साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान के नापाक मंसूबे नाकाम करने के लिए सभी ‘जवाबी उपाय’ करता रहेगा।   सेना के अधिकारियों ने कहा कि टेलीफोन पर की गयी बातचीत में सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक ( डीजीएमओ ) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कहा कि जम्मू - कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।


पाकिस्तान के अनुरोध पर  हॉटलाइन पर अनिर्धारित बातचीत हुई जिसमें पाकिस्तानी डीजीएमओ ने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे की गोलीबारी की। सेना ने कहा कि भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ करने एवं भारी हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाने वाले आतंकियों की मदद के जवाब में जवाबी गोलीबारी की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News