DGCA की एयरलाइन्स को सलाह, अमरनाथ यात्रियों का किराया करें कम

Saturday, Aug 03, 2019 - 08:50 PM (IST)

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्रालय ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के हवाईअड्डे पर उमड़ने के मद्देनजर एयरलाइनों को श्रीनगर से परिचालित होने वाले विमानों का किराया नियंत्रण में रखने को कहा है। जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को घाटी से फौरन लौटने को कहे जाने के बाद वे लोग श्रीनगर हवाईअड्डे पर उमड़ रहे हैं।


एक सूत्र ने बताया कि विमानन मंत्रालय ने एयरलाइनों को श्रीनगर से बाहर जाने वाली उड़ानों के लिए टिकटों के तेजी से बढ़ते किराये को नियंत्रित करने की शनिवार को सलाह दी। नागरिक विमानन महानिदेशालय ने शुक्रवार को एयरलाइनों को जरूरत पड़ने पर श्रीनगर हवाईअड्डा से अतिरिक्त उड़ानों के परिचालन के लिए तैयार रहने को कहा था।


दरअसल अमरनाथ यात्रियों के लिए जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने की सरकारी सलाह के बाद श्रीनगर से उड़ने वाली फ्लाइट्स का किराया आसमान छू रहा है। श्रीनगर से जम्मू, दिल्ली या दूसरे स्थानों के लिए शनिवार और रविवार की सभी फ्लाइट्स की टिकटें बुक हो चुकी हैं और कुछ सीटें बची हैं तो उनके लिए यात्रियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। 

रविवार को श्रीनगर से दिल्ली रूट की फ्लाइट्स में शुरुआती किराया 15,500 रुपये है तो डायरेक्ट और वन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए प्रति यात्री 21,000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं। श्रीनगर से मुंबई के लिए रविवार को न्यूनतम किराया 16,700 रुपए है और कुछ प्लाइट्स में यह 25,000 रुपए तक है।

shukdev

Advertising