Chardham Yatra : बिना रजिस्ट्रेशन वाले श्रद्धालु अब ऋषिकेश से आगे नहीं जा पाएंगे...नई एडवाइजरी जारी

Tuesday, May 17, 2022 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी चारधाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो इससे पहले दर्शन करने की तारीख एक बार जरूर चैक कर लें। दरअसल सरकार ने देशभर से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा शुरू करने से पूर्व अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने की सलाह दी है।

 

पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण उपलब्धता की जांच करने के बाद ही श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने का आग्रह किया गया है। रास्ते में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है। यमुनोत्री के लिए 31 मई और केदारनाथ के लिए 27 मई तक दर्शनों की बुकिंग फुल हो चुकी है। 

 

ऋषिकेश से आगे नहीं जा पाएंगे
पर्यटन विभाग ने प्रदेश में तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की एक निश्चित सीमा निर्धारित की है। बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी। तीर्थयात्री पंजीकरण कराने के बाद नियत तारीख पर ही यात्रा शुरू करने के लिए उत्तराखंड आएं। पंजीकरण के बाद ही रहने के लिए होटल बुकिंग करें। पर्यटन विभाग ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए यात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराएं।
 

Seema Sharma

Advertising