बुलेट ट्रेन से अयोध्या जा सकेंगे श्रद्धालु, सितंबर तक तैयार हो जाएगा दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर

Tuesday, Aug 10, 2021 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने उम्मीद जताई है कि सितंबर में दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर की फाइनल डीपीआर (डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो जाएगी। कॉरिडोर की खासियत यह है कि दिल्ली से शुरू होकर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक जाने में यह ट्रेन रामलला की नगरी अयोध्या से भी होकर गुजरेगी। बुलेट ट्रेन की योजना धरातल पर आने के बाद दिल्ली से अयोध्या और वाराणसी तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा बेहद अहम होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली से वाराणसी तक की यात्रा को पूरा करने में महज 4 घंटे लगेंगे।

 

दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर वाराणसी तक करीब 865 किलोमीटर रूट पर बुलेट ट्रेन की फाइनल डीपीआर रिपोर्ट अगले महीने सितंबर तक पेश की जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे पर बनने वाले जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए बुलेट ट्रेन के डीपीआर को एयरपोर्ट से लिंक करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस रूट की शुरुआत दिल्ली के सराय काले खां से होगी, नोएडा के सेक्टर-144 में यूपी का पहला स्टेशन बन सकता है. वहीं बुलेट ट्रेन का दूसरा स्टेशन जेवर इंटरनेशनल एयपोर्ट होगा। दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर पर कुल 12 स्टेशन हो सकते हैं। इसका रूट दिल्ली से शुरु होकर नोएडा होते हुए मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली, प्रयागराज, भदोही और वाराणसी होगा।

Seema Sharma

Advertising