2.45 लाख श्रद्धालु पहुंचे मां वैष्णो देवी के दरबार

Sunday, Oct 06, 2019 - 07:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): जारी शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर हर दिन वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इसका नतीजा है कि पहले 6 नवरात्रों के दौरान 2.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन पर नमन किया जा चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आखिरी नवरात्र तक 4 लाख के करीब श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन पर नमन किया जाएगा। वहीं बोर्ड प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हर उचित प्रबंध किए गए हैं।

पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्र पर 48,975, दूसरे नवरात्र पर 39,125, तीसरे नवरात्र पर 39,546, चौथे नवरात्र पर 41,502, 5वें नवरात्र पर 36,884 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं छठे नवरात्र पर दोपहर तक 25 हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा पर्ची हासिल कर भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था। अनुमान लगाया जा रहा था कि पंजीकरण कक्ष बंद होने तक करीब 40 हजार श्रद्धालु वैष्णो देवी पर नमन हेतु प्रस्थान कर लेंगे। वहीं यात्रा में उछाल के चलते सुरक्षा प्रबंधों को काफी कड़ा किया गया है। यात्रा मार्ग पर पुलिस, सी.आर.पी.एफ. की संयुक्त टीमें दिन-रात कार्य कर श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। 

Niyati Bhandari

Advertising