Mata Vaishno Devi: वैष्‍णो माता के भक्‍तों के लिए बड़ी खबर, गुफा तक श्रद्धालुओं के लिए नए आदेश जारी...नहीं तो होगा सख्‍त एक्‍शन

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 01:28 PM (IST)

 नेशनल डेस्क: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु हर साल जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित आधार शिविर तक पहुंचते हैं। इस श्रद्धालु स्थल की बढ़ती संख्या और यहां की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कटरा और त्रिकुटा पर्वत के 12 किलोमीटर लंबे मार्ग पर शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री, सेवन और संग्रहण पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह आदेश अब से दो महीने तक प्रभावी रहेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कटरा के उप-मंडल मजिस्ट्रेट पीयूष धोत्रा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, शराब और मांसाहारी भोजन, जिसमें अंडे, चिकन, मटन और समुद्री भोजन शामिल हैं, की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

इसके साथ ही, माता वैष्णो देवी की यात्रा को और भी सुगम बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से कटरा तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। इससे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा करना और भी आसान हो गया है। कटरा अब रेलवे और सड़क मार्ग दोनों के जरिए अच्छे से कनेक्ट हो चुका है, और तीर्थयात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News