मां चिंतपूर्णी के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालु जरूर पढ़ें ये खबर, कोरोना के चलते बदले नियम

Thursday, Mar 25, 2021 - 12:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस हफ्ते अगर मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए जा रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ नियम रखें गए हैं। SDM अम्ब मुनीश यादव ने चिंतपूर्णी मंदिर में चोर दरवाजों पर सख्ती करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के दिन सुबह 9 से 10 बजे और दोपहर 1 से 2 बजे के बीच दर्शन पर्ची न देने की भी विशेष व्यवस्था बनाई है। मुनीश यादव ने कहा कि इस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के लिए दर्शन पर्ची नहीं मिल सकेगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि मंदिर में ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो और श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें न लगें।

 

SDM अम्ब मुनीश यादव ने कहा कि चोर दरवाजे से मंदिर में दाखिल होने पर भी सख्ती की गई है किसी को भी उधर से प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि इससे पहले चिंतपूर्णी पुलिस ने बुधवार को मंदिर रोड पर मेन बाजार में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए एक लंगर को बंद करवा दिया। पंजाब से आए इन श्रद्धालुओं ने अपनी गाड़ी के पास चाट का लंगर लगाया हुआ था और ये श्रद्धालु डिस्पोजल डोनों में चाट डालकर लोगों को बांट रहे थे। पुलिस ने इस लंगर को बंद करवाया।

Seema Sharma

Advertising