भक्तों के लिए बड़ी खबर: Maa Vaishno Devi के भक्तों को प्राचीन गुफा से दर्शन का अवसर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:00 PM (IST)
कटड़ा: श्रद्धालु अब मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन प्राचीन गुफा के माध्यम से कर रहे हैं। रविवार रात 10:30 बजे से रात 1 बजे तक और सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के रास्ते से दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
मकर संक्रांति पर खुला पवित्र गुफा का द्वार
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद पवित्र और प्राचीन गुफा का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया था। यह विशेष अवसर फरवरी माह में जारी रहता है, क्योंकि इस दौरान यात्रा में कमी होती है। पूरे महीने श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा के रास्ते मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का अवसर मिलता है।
श्रद्धालुओं की संख्या में उत्साह
रविवार को 17,400 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई। वहीं, सोमवार शाम 6 बजे तक 12,800 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान किया।
श्राइन बोर्ड द्वारा लिए गए इस फैसले से भक्तों में उत्साह का माहौल है। गुफा के रास्ते दर्शन करना भक्तों के लिए एक अनूठा और पवित्र अनुभव बन रहा है।