मरते-मरते बचीं ''देवों के देव महादेव'' फेम आर्या वोरा, स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहन -22 डिग्री तापमान में कर रही थी शूट

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क. 'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस आर्या वोरा अपने ब्वॉयफ्रेंड रंजीत के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। शादी से ज्यादा एक्ट्रेस का प्री वेडिंग शूट सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में आर्या वोरा ने इंस्टाग्राम पर स्पीति वैली में अपने प्री-वेडिंग शूट का एक वीडियो शेयर किया।

PunjabKesari
वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत ज्यादा ठंड होने के कारण आर्या बेहोश होने की कगार पर आ जाती हैं। लेकिन फिर भी हिम्मत न हारते हुए वह स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहनकर कम तापमान में शूटिंग जारी रखती हैं। इसके साथ ही आर्या ने खुलासा किया कि वह हाइपोथर्मिया से मरते-मरते बची थीं।  बहुत रिस्क लेते हुए शूटिंग पूरी की गई थी। उन्हें अपना ड्रीम शॉट चाहिए था, जिसके लिए वह करीब एक साल से प्लानिंग कर रही थीं। आर्या के इस वीडियो को देख यूजर्स ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने उन्हें खरी खोटी भी सुनाई। 

PunjabKesari

View this post on Instagram

A post shared by Aarya voraa || India 🇮🇳 (@aaryavora)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News