देवेंद्र फड़णवीस ने वाजपेयी के नाम पर स्कूल की शुरुआत की

Tuesday, Dec 25, 2018 - 06:01 PM (IST)

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल्स की शुरुआत भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की 94वीं जयंती पर की। यह स्कूल महाराष्ट्र इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड (एमआईईबी) से संबद्ध है। इसकी स्थापना राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा मानक हासिल करने के लक्ष्य से की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री को उद्धृत करते हुए बताया कि प्रारंभ में 13 जिला परिषद स्कूल इंटरनेशनल बोर्ड का हिस्सा होंगे और पाठ्यक्रम छात्रों की मातृभाषा में उपलब्ध होगा।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे, सदाभाऊ खोट और कंप्यूटर वैज्ञानिक डॉक्टर विजय भटकर उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन इस साल 16 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद हो गया था। 

shukdev

Advertising