जेल में रहने के बावजूद भी लालू पहुंचाएंगे अपने समर्थकों में संदेश, खोजा यह उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 04:34 PM (IST)

पटनाः चारा घोटाला मामला में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी घोषित करते हुए जेल भेज दिया गया है। लालू के जेल जाने के बाद जो सबसे बड़ा सवाल उठता है वह यह है कि लालू अपने समर्थकों के साथ बातचीत कैसे कर पाएंगे या जनता के समक्ष कैसे अपने विचार व्यक्त करेंगे।

संगठित रहिए, सचेत रहिएः लालू 
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इसका भी एक उपाय खोज निकाला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे। समय-समय पर मुलाकातियों के जरिए कार्यालय को संदेश पहुंचेगा जो ट्विटर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने पार्टी के समर्थकों को संगठित और सचेत रहने की सलाह दी। 

हर सप्ताह तीन लोगों से करेंगे मुलाकात 
लालू प्रसाद यादव को बिरसा मुंडा की जेल में एक सप्ताह के भीतर केवल तीन लोगों को मिलने की इजाजत होगी। लालू को किन लोगों से मिलना है और किन लोगों से नहीं यह भी लालू ही तय करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News