दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में शुरू होगा ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम''

Wednesday, Aug 14, 2019 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक नया पाठ्यक्रम जुड़ने जा रहा है। इसका नाम देशभक्ति होगा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की, कि छात्रों के मन में राष्ट्रवाद की भावना जगाने के लिए उनके सिलेबस में देशभक्ति को शामिल किया जाएगा। जिसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘हम अगले साल देशभक्ति पाठ्यक्रम लाएंगे। यह छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना जगाएगा। इसके साथ ही बच्चों को अपने देश पर गर्व करना, देश की समस्याओं के समाधान में ज़िम्मेदारी लेना और देश के लिए क़ुर्बानी देने का जज़्बा भी सिखाया जाएगा।' आप प्रमुख ने ये ऐलान कंस्टीस्ट्यूशन एट 70 अभियान शुरू करने के मौके पर किया।

वहीं सीएम केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा कि, 'हम चाहते हैं कि शिक्षा पूरी करने के बाद हर बच्चा एक अच्छा इंसान बने, और अपने परिवार का भरण पोषण करने के काबिल बने और एक सच्चा देशभक्त बने। आपको बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली सरकार ने बच्चों के पाठ्यक्रम में हैप्पीनेस सिलेबस को शामिल किया था।

prachi upadhyay

Advertising