हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली में वकील के घर पहुंची पुलिस

Wednesday, Sep 27, 2017 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली: डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम की दोषसिद्धि के बाद हिंसा भड़काने और देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रही हनीप्रीत इंसा का अभी तक कुछ पता नहीं चला। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में उनके वकील प्रदीप आर्य के घर पहुंची है। यहां पर हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्या के दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। क्योंकि हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत दाखिल करने के लिए हनीप्रीत अपने वकील से मिलने के लिए गई थी। इसकी जानकारी खुद उनके वकील ने मीडिया को दी थी। इससे पहले मंगलवार को इसी सिलसिले में हरियाणा पुलिस ने दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की। 

अदालत ने खारिज की हनीप्रीत की अग्रिम जमानत
गौरतलब है कि देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रही हनीप्रीत इंसां की अदालत ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका खारिज की है।  अदालत ने यह आदेश इस आधार पर दिया कि वह गिरफ्तारी से भाग रही हैं और इसलिए वह किसी भी तरह की विवेकाधिकार वाली राहत पाने की हकदार नहीं हैं। न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल ने आदेश पारित करते हुए कहा कि हरियाणा के पंचकूला की एक अदालत में जारी कार्यवाही में देरी करने के लिए दिल्ली में जमानत याचिका दायर की गई है। उच्च न्यायालय ने इससे पहले आज 36 वर्षीय हनीप्रीत तथा दिल्ली और हरियाणा पुलिस के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद उनकी जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा था। 

Advertising