मजदूरों की मदद के लिए आगे आए गुजरात के डिप्टी CM, खाने और बस का किया इंतजाम

Thursday, Mar 26, 2020 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। कोरोना के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की बार-बार अपील कर रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को आ रही है।

देशभर से मजदूरों की तस्वीरें सामने आई हैं जो दूसरे शहरों में काम कर रहे थे लेकिन अब रोजगार ठप्प होने के कारण अपने घरों में वापिस लौट रहे हैं। जहां दिल्ली से मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार लौट रहे हैं वहीं अहमदाबाद से भी मजदूर पैदल ही राजस्थान की तरफ अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं।

इन मजदूरों की मदद के लिए गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल आगे आए हैं। गुजरात के डिप्टी सीएम न सिर्फ इन मजदूरों के खाने का इंतजाम किया बल्कि घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है। नितिन पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दिख रहा है कि वे मजदूरों से बात कर रहे हैं और उन लोगों को खाना भी दिया। बता दें कि गुजरात में कोरोना के 43 मामले सामने आए हैं और अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

Seema Sharma

Advertising