डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सेहत में सुधार, आ सकते हैं आईसीयू से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 और डेंगू का सामना कर रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तबीयत में सुधार हुआ है और उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में ले जाया जा सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को उनकी प्लाज्मा थैरेपी की गई थी। सिसोदिया को बृहस्पतिवार शाम प्लेटलेट की संख्या गिरने और ऑक्सीजन का स्तर कम होने के चलते साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल वहीं पर उनका इलाज चल रहा है। मैक्स अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सिसोदिया की तबीयत बेहतर है।

सिसोदिया के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ''उनके स्वास्थ्य से जुड़े पहलू अब बेहतर हैं। उनकी सेहत में सुधार हुआ है और आज उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में भेज दिया जाएगा।'' सिसोदिया (48) 14 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद वह घर में पृथक-वास में चले गए थे। बुधवार को उन्हें इलाज के लिये लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले ही दिन उन्हें डेंगू हो गया था, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। उपमुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि सिसोदिया की प्लाज्मा थैरेपी की गई है और अब उनकी तबीयत ठीक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News