सूफीवाद के मुरीद हुए डिप्टी सीएम, कहा शांति लाने और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का मार्ग है

Thursday, Aug 10, 2017 - 01:52 PM (IST)

श्रीनगर : उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने आज कहा कि सूफीवाद विश्व में शांति लाने के अलावा समाज के विभिन्न वर्गो के मध्य आपसी भाईचारे एवं समानता बढ़ाने का एक मार्ग है। उपमुख्यमंत्री ने यह बात मलनगाम बांदीपुरा में हजरत नांगा भाजी साहब तीर्थ स्थल पर आयोजित सप्ताहिक उर्स समारोह के उद्घाटन के उपरंात जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। डॉ. सिंह ने कहा कि कश्मीर घाटी सूफी संतों का आवास है जो हमेशा आपसी तालमेल, भाईचारे तथा षांति की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि इन महान व्यक्तियों की षिक्षा का पालन करने की आवश्यकता है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न समुदायों तथा राष्ट्र के बीच मतभेद तथा आपसी शंकाओं वाले आज के युग में यह शिक्षाएं अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि इन शिक्षाओं तथा संतों का युवा पीढ़ी के मध्य प्रचार करने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि संतों के इस सप्ताहिक उर्स में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल तथा पाक अधिकृत कष्मीर से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उपमुख्यमंत्री ने भी तीर्थ स्थल पर माथा टेका तथा राष्ट्र और राज्य की शांति के लिए प्रार्थना की।

 

Advertising