उप सेना प्रमुख की पाक को चेतावनी- नापाक हरकत की तो फिर करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक

Sunday, Dec 09, 2018 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दो साल पहले भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अध‍िकृत कश्मीर के भीतर घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान के बाद अब उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने से नहीं हिचकेगी। 


दुश्मन का सामना करने के लिए सेना तैयार 
प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल अन्बु ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी सेना सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी ताकत का अहसास पहले ही करा चुकी है और अगर शत्रु ने हमें चुनौती दी तो हम दोबारा ऐसा करने से नहीं हिचकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुश्मन का सामना करने के लिए पूरी तैयार है।


दुश्मनों को देंंगे मुंहतोड़ जवाब
उपसेना प्रमुख ने कहा कि हम दुश्मन की नापाक हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को अपनी ताकत का अहसास करवा चुके हैं। उन्होंने सैन्य बलों में महिलाओं को लड़ाकू भूमिका देने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर हालात देश के बाकी हिस्सों से काफी अलग हैं। 

vasudha

Advertising