जो दलित मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर, उनको हमारा सलाम: राहुल गांधी

Monday, Apr 02, 2018 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्लीः अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) एक्ट में दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद के आह्वान पर कई दलित सड़कों पर उतर आए हैं। भारत बंद का असर देशभर में देखने को मिल रहा है। भारत बंद पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों के पक्ष में ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
 

राहुल ने ट्वीट किया कि दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है, जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं। राहुल ने कहा कि हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं, हम उनको सलाम करते हैं।

 

Seema Sharma

Advertising