डेंगू का डंक: आरएसपुरा में मामले सामने आने से लोगों में दहशत

Wednesday, Oct 10, 2018 - 04:06 PM (IST)

जम्मू: आरएसपुरा में डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। इससे अब स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। विभाग के कर्मचारी अब घरों में जाकर दवाईयों का छिडक़ाव कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि गलियों और नालियों में भी डीडीटी का छिडक़ाव किया जा रहा है। डेंगू के मामले सामने आने से लोगों में अब दहशत का माहौल देखा जा रहा है। हैल्थ डिपार्टमेंट ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी कर दी है और उन्हें एहतियात बरतने को कहा है।


उपजिला स्वास्थ्य अधिकारी डा सतीश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुये कहा कि लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें। अगर बुखार ज्यादा दिनों तक रहता है तो निकट के अस्पताल जाकर डेंगू की जांच करवाएं। मलेरिया इंस्पेक्टर रमेश कुमार के अनुसार अभी तक डेंगू के 45 मामले सामने आ चुके हैं।
 
 

Monika Jamwal

Advertising