जलीकट्टू पर बोले ओवैसी- हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है प्रदर्शन

Friday, Jan 20, 2017 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली : जलीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट के बैन के खिलाफ तमिलनाडु में चल रहे प्रदर्शनों के बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने जलीकट्टू पर हो रहे प्रदर्शनों को हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक बताया है। ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि जलीकट्टू पर हो रहे प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है। यूनिफॉर्म सिविल कोड को इस देश पर थोपा नहीं जा सकता क्योंकि यहां सिर्फ एक संस्कृति नहीं है। हम सभी का जश्न मनाते हैं।

ओवैसी के बयान पर जेडीयू सांसद और प्रवक्ता केसी त्यागी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। त्यागी ने कहा कि ओवैसी मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। त्यागी ने कहा कि हम उनके बयान और राजनीति से सहमत नहीं हैं। त्यागी ने कहा कि वह ओवैसी के बयान को कोई तवज्जो नहीं देते। जलीकट्टू पर पूरे तमिलनाडु में हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार इस मामले पर ऑर्डिनेंस लाने जा रही है। सीएम पन्नीरसेल्वम ने वीरवार को पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। पीएम ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को सहयोग देने का आश्वासन तो दिया, लेकिन ऑर्डिनेंस लाने से इनकार कर दिया। 

Advertising